नमस्कार मित्रो,
- 'अपनी माटी त्रैमासिक पत्रिका में आपका स्वागत है.हम अपने नियमित अंकों में बाकी रचनाओं के साथ ही शोध आलेख भी प्रकाशित करते रहे हैं. अगर आप भी 'अपनी माटी' में शोध पत्र छपवाने के इच्छुक हैं तो कृपया हमें हमारे नियमति अंक प्रकाशन की तारीखों में आलेख भेजें.हमारे सम्पादक बोर्ड द्वारा अगर आलेख का चयन किया जाता है तो हम आपको यथासमय सूचित करेंगे.
- अपनी माटी ई-पत्रिका' और 'अपनी माटी संस्थान' चित्तौड़गढ़ निस्वार्थ और स्वयंसेवा के भाव से संचालित एक संस्थानिक पत्रिका है.इस पत्रिका और संस्थान को किसी भी तरह से आर्थिक सपोर्ट करने के लिए आप सीधे हमारे निम्न बैंक खाते में चेक/ ड्राफ्ट/ नकद जमा कराके हमें अपना नाम और पता सूचित कर सकते हैं ताकि विधिवत राशि प्राप्ति रसीद आपको पहुँचाई जा सके.
बैंक खाते की विस्तृत जानकारी निम्न है
Bank: State Bank of India
Branch: Chittorgarh (Rajasthan)
Account Name: Apni Maati Sansthan(अपनी माटी संस्थान )
Account Number: 33444603964