skip to main |
skip to sidebar
'आंगन में कविता'
कॉन्सेप्ट नोट:'आंगन में कविता' अपनी माटी संस्थान,चित्तौड़गढ़ के सदस्यों हेतु आयोजित होने वाली एक संगोष्ठी है.वक़्त के साथ हमने नामचीन और गम्भीर रचनाकारों की कविताएँ पढ़ना और सुनना कम कर दिया है ऐसे में हमने यह प्रयास किया है कि कभी हम प्रसिद्द और गहरे भावबोध की कविताएँ भी सुने इसी का नाम 'आँगन में कविता' है.यह अनौपचारिक आयोजन यथासम्भव बहुत सादे ढंग से ही आयोजित किया जाएगा। आयोजन में उपस्थितजन अपनी पसंद के श्रेष्ठ कवि की एक कविता का पाठ करेंगे।लम्बी कविता के चुनाव पर उस रचना के चुनिन्दा अंश का पाठ करने की गुंजाईश बाक़ी रहेगी।यदि हो सके तो आपसी चर्चा करके सभी अलग-अलग रचनाकार चुनेंगे ताकि श्रोता-समूह को विविध कवियों की बेहतर कविताएँ सुनने को मिल सके। आयोजन का फेसबुक पेज
पहला आयोजन रिपोर्ट