वार्षिक सदस्यता और कार्यकारिणी चुनाव 2016-18
नमस्कार
'अपनी माटी संस्थान' के अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण व्यास ने वर्तमान कार्यकारिणी को तय समय दो वर्ष से भी अधिक हो जाने के कारण उसे सत्रह नवम्बर २०१६ से ही निष्प्रभावी घोषित किया है.संस्था के संविधान के अनुसार प्रत्येक दो वर्ष बाद कमिटी बदलने का प्रावधान है.सत्रह नवम्बर से ही बैंक का लेनदेन तब तक नहीं होगा जब तक नयी कार्यकारिणी नहीं बन जाती है.अब 'अपनी माटी संस्थान',चित्तौड़गढ़ का वार्षिक सदस्यता अभियान सत्रह नवम्बर २०१६ से शुरू किया गया है. संभवतया इसी माह नयी कमिटी बनाएंगे. संस्था की सदस्यता चाहने वाले चित्तौड़गढ़ ज़िले के नागरिक ई-मेल apnimaati.com@gmail.com पर संपर्क करें.हमें अगर उचित लगेगा तो संस्थान आपको सदस्यता प्रदान करेगा.जल्दी ही नयी कार्यकारिणी मनोनीत कर सार्वजनिक की जाएगी.
भवदीय
डालर सोनी,सचिव
अपनी माटी संस्थान,चित्तौड़गढ़
ए -10,कुम्भा नगर, स्कीम नम्बर-6,चित्तौड़गढ़-312001,राजस्थान