प्रेस विज्ञप्ति
सूरज प्रकाश का कहानी पाठ 25 जुलाई को
चित्तौड़गढ़ 24 जुलाई,2014
साहित्यिक संस्था अपनी माटी के अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण व्यास ने बताया कि इस बार माटी के मीत आयोजन श्रंखला का तीसरा काय्रक्रम चित्तौड़गढ़ के चामटीरोड़ स्थित एकेसी कॉलेज में शुक्रवार शाम साढ़े पाँच बजे होगा। जिले के रुचिशील पाठकों और लेखकों के लिए आयोज्य इस कहानी पाठ में अपनी माटी ई-पत्रिका के वरिष्ठ सलाहकार और देश के वरिष्ठ कथाकार, उपन्यासकार और अनुवादक सूरज प्रकाश मुम्बई से शिरकत करेंगे। रचना पाठ के बाद पढ़ी गयी कहानी पर आपसी चर्चा और लेखक से संवाद भी होगा। आयोजन से जुड़े धीरज दशोरा के अनुसार कार्यक्रम की तैयारियां हो चुकी है। युवा समीक्षक डॉ. कनक जैन ने बताया कि कार्यक्रम अध्यक्षता अंगरेजी के जानकार डॉ. के एस कंग करेंगे। प्रसिद्द रचनाओं में एन फ्रेंक की डायरी और जोर्ज ओरवेल के उपन्यास एनिमल फार्म के अनुवादक सूरज प्रकाश को दो राज्यों की साहित्य अकादमियों के सम्मान प्राप्त हो चुके है। उनकी लगभग दो दर्ज़न किताबें प्रकाशित हैं। उनके उपन्यासों में हादसों के बीच और देस बिराना बीते सालों काफी चर्चित रहे।सूरज प्रकाश जैसे बड़े लेखक के शहर आने से यहाँ के रचनाकारों में पर्याप्त उत्साह है।
सचिव, अपनी माटी संस्थान
चित्तौड़गढ़