प्रेस विज्ञप्ति
अपनी माटी का आयोजन 'आंगन में कविता' दो फरवरी को
चित्तौड़गढ़ उनत्तीस जनवरी,2014
चित्तौड़गढ़ की साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था अपनी माटी की त्रैमासिक बैठक आगामी दो फरवरी को गांधी नगर स्थित विशाल अकादमी उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगी। रविवार दोपहर एक बजे संस्थान के सदस्यों हेतु आयोज्य इस बैठक में बीते आयोजन की समीक्षा और बजट चर्चा के साथ ही संस्थान की आगामी कार्य योजना पर भी चिंतन किया जाएगा। सचिव डालर सोनी ने बताया कि बैठक में संस्था की मासिक ई-पत्रिका के हाल के तीन अंकों की भी समीक्षा की जाएगी।
बैठक में आंगन में कविता शीर्षक से एक संगोष्ठी भी होनी है जिसमें उपस्थित सदस्य अपनी पसंद के श्रेष्ठ कवि की एक कविता का पाठ करेंगे। लम्बी कविता के चुनाव पर उस रचना के चुनिन्दा अंश का पाठ होगा।संस्थान अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण व्यास ने कहा कि वक़्त के साथ हमने नामचीन और गम्भीर रचनाकारों की कविताएँ पढ़ना और सुनना कम कर दिया है ऐसे में यह प्रयास किया जा रहा है कि कभी हम प्रसिद्द कवियों की गहरे भावबोध की कविताएँ भी सुने और आँगन में कविता आयोजन का उद्देश्य भी यही है।
अपनी माटी अध्यक्ष
डॉ. सत्यनारायण व्यास