साथियो,
नमस्कार,हमारे संस्थान के पिछले आयोजन 'माटी के मीत-2' के बाद से अभी तक एक भी औपचारिक बैठक नहीं हो पाई थी तो सोचा एक बैठक के ज़रिये हम सभी मिलें और साहित्य के वर्तमान परिदृश्य पर बात-विचार करें। यहाँ संस्थान से जुड़े इभिन्न मसलों पर भी चर्चा होनी है। संस्थान के कुछ मित्रों से सलाह-मशवरे के तय किया है कि यह बैठक आगामी दो फरवरी,रविवार को दिन में एक से तीन बजे तक होगी।संस्थान सचिव डालर सोनी के घर 10-ए,कुम्भा नगर,हाउसिंग बोर्ड,स्कीम नंबर-6,चित्तौड़गढ़ पर आयोज्य इस बैठक में संस्थान के सदस्य भाग लेंगे।
मित्रो,बैठक में 'आंगन में कविता' शीर्षक से एक संगोष्ठी भी होनी है जिसमें उपस्थित सदस्य अपनी पसंद के श्रेष्ठ कवि की एक कविता का पाठ करेंगे।लम्बी कविता के चुनाव पर उस रचना के चुनिन्दा अंश का पाठ करने की गुंजाईश बाक़ी रहेगी।यदि हो सके तो आपसी चर्चा करके हम सभी अलग-अलग रचनाकार चुनें ताकि श्रोता-समूह को विविध कवियों की बेहतर कविताएँ सुनने को मिल सके।कृपया अपनी स्वीकृति दीजिएगा साथ ही अपने प्रिय कवि का नाम भी सुझाएँ ताकि सभी के कवि अलग-अलग ही हों।बैठक के साथ इस नवाचारी आयोजन में बेहतर बदलाव के लिए सुझाव भी आमंत्रित हैं।शुक्रिया