साथियो,
नमस्कार
नमस्कार
अपनी माटी संस्थान की तीसरी बैठक आगामी 17 सितम्बर को शाम सात बजे हमारे साथी डॉ.चेतन खिमेसरा के घर होगी। उनका निवास चामटी खेड़ा रोड स्थित कैलाश नगर के न्यू अहिंसा नगर कोलोनी में है.बैठक केवल अपनी माटी संस्थापक सदस्यों के लिए आहूत की गयी है जिसमें आगामी आयोजन 'माटी के मीत' को अंतिम रूप दिया जाएगा।आमंत्रण कार्ड छप चुके हैं.उन्हें वितरण सहित बाकी मुद्दों पर कार्य योजना बनानी है।समय निकालकर पधारें।
सचिव