चित्तौड़गढ़
30-08-2013
30-08-2013
साहित्य और संस्कृति के संस्थान 'अपनी माटी' की दूसरी बैठक आगामी एक अगस्त रविवार को होगी। बैठक में संस्थान पंजीकरण और सम्पूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। पंजीकरण हेतु चयनित साथी अपने मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड की फोटो प्रति और साथ लायेंगे। बैठक स्थल चंद्रशेखर चंगेरिया के निर्देशन में संचालित सी-केड सोल्यूशन(होटल विशाल के बेसमेंट एरिया में) रहेगा।शाम पांच बजे होने वाली बैठक में संस्थान के पहले पहल चयनित इक्कीस संस्थापक सदस्य प्रतिभागिता निभायेंगे। साधारण सदस्यता प्रक्रिया पंजीकरण के बाद शुरू होगी।
इसी अवसर पर हाल में राजस्थान साहित्य अकादेमी की तरफ से आये एक प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी जिसमें आगामी सताईस अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ में एक स्तरीय साहित्यिक संगोष्ठी आयोजित करना है। इस हेतु बैठक में विशेष आमंत्रित साथियों के तौर पर डॉ कनक जैन, डॉ राजेन्द्र सिंघवी, डॉ राजेश चौधरी, डॉ रेणु व्यास, माणिक को भी बुलाया गया है। सभी मित्र यथासमय अपना वक़्त निकालिएगा।