skip to main |
skip to sidebar
'अपनी माटी':विधान
- साहित्य, संस्कृति और समाज के सभी पहलुओं पर धर्मनिरपेक्ष, गैर -राजनैतिक और साझेदारी के ढ़ंग से कार्य करना।
- साहित्य-संस्कृति की पत्रिका और पुस्तकों का प्रकाशन करना।
- स्थानीय से राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी और फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, संयोजन और क्रियान्वयन करना।
- जनपक्षधरता पर केन्द्रित रंगमंचीय प्रदर्शन, कार्यशाला और संवाद बैठकों का आयोजन करना।
- अव्यावसायिक रवैये वाले समानान्तर संस्थानों के साथ संयुक्त तत्वावधान में समाज सापेक्ष गतिविधियों का आयोजन करना।
- वर्तमान परिदृश्य को समृद्ध करते हुए युवाओं के हित राष्ट्रीय पहचान के व्यक्तित्वों को आमंत्रित कर आयोजन रचना।
- औपचारिकतारहित, उद्देश्यकेन्द्रित और गैर-बराबरी को हतोत्साहित करती गोष्ठियों का आयोजन।